Modi-Shah are coming to MPModi-Shah are coming to MP

Modi-Shah are coming to MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन भी करेंगे। PM रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 फरवरी को जीआइएस के समापन अवसर पर शामिल होंगे।यह जानकारी मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी।

शीर्ष समिति में मंत्री और मुख्य सचिव भी शामिल
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए शीर्ष समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को भी सदस्य बनाया है। समिति में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद खजुराहो वीडी शर्मा, मंत्री चेतन काश्यप, विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर, मुख्य सचिव अनुराग जैन, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े और औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग के प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला को सदस्य बनाया है।

By Admin