बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा में सोमवार को दो दोस्तों के बीच शराब के नशे में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी झगड़े में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय यशवंत उर्फ बाला, निवासी कुंदरा पारा तिफरा, और एक विधि से संघर्षरत बालक साथ में शराब पीने के बाद आत्मानंद स्कूल के पास घूम रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर यशवंत ने बालक को “चोर” कह दिया, जिससे दोनों के बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई।
विवाद बढ़ने पर बालक ने अपने पास रखे सर्जिकल ब्लेड से यशवंत के गले और हाथ पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने आरोपी बालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिरगिट्टी पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और विधि अनुसार कार्रवाई जारी है।