बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में नशे की हालत में डॉक्टरों और स्टाफ के साथ मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना 5 अक्टूबर की रात ट्रायेज वार्ड में हुई थी।

गिरफ्तार आरोपियों में अभय सिंह ठाकुर (25), आकाश सिंह ठाकुर उर्फ प्रकाश (28) और दोनेश्वर सिंह ठाकुर उर्फ रिक्की (31) शामिल हैं। आरोपियों ने नशे में डॉक्टरों को गाली दी, उपकरण और वार्ड का सामान तोड़ा, मोबाइल फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।

सीएसपी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने आरोपियों को तिलक नगर और बंधवापारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।