बिलासपुर के तारबाहर थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर की रात को अम्बा पेट्रोल पंप के पास प्रार्थी अंकित श्रीवास से 9000 रुपए नकद लूट लिए गए थे। दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे, गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर रुपए लूटकर भाग गए थे।
घटना के बाद तारबाहर पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें दो संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर भागते दिखे। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शैलेन्द्र उर्फ राज यादव (20 वर्ष) और एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ लिया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम ₹4000
और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।
आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 309(6), 3(5)
तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।तारबाहर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से लूटकांड का पर्दाफाश हुआ है, वहीं आगे की जांच जारी है।