बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, राजेश उर्फ टिल्ली यादव (26 वर्ष) ने 6 अक्टूबर की रात अपने पिता हरप्रसाद यादव पर बांस के डंडे से हमला किया। गंभीर चोटों के कारण उन्हें सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रार्थी मनमोहन भारद्वाज की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
निर्देशों के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने टीम गठित कर राजेश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी।