जांजगीर पुलिस ने रंजिश को लेकर चाकू से हमला करने वाले आरोपी शिवम यादव (20) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर की रात करीब 11:30 बजे आरोपी ने आकाश यादव से पुराने केश लौटाने को लेकर विवाद किया और चाकू से हमला कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5), 118(1) बीएनएस और 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में थाना जांजगीर की टीम के निरीक्षक मणिकांत पांडेय, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा, प्रकाश राठौर, राकेश तिवारी और आरक्षक दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।