जशपुर में पुलिस का एक विशेष अभियान सफलता के साथ पूरा हुआ। जिले में चोरी और गुम हुए 27 मोबाइल फोन अब उनके मालिकों के पास वापस लौटाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, आज यानी 11 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के कंट्रोल रूम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों से साइबर सेल द्वारा ढूंढे गए मोबाइल फोन उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह ने अपने हाथों से गुम मोबाइल फोन मालिकों को उनके फोन सौंपे। उन्होंने मोबाइल फोन को संभालकर रखने की हिदायत देते हुए कहा कि चोरी या गुम होने पर डेटा का दुरुपयोग हो सकता है और साइबर अपराधी इसका गलत उपयोग कर सकते हैं।
SSP ने बताया कि वर्तमान अभियान में कुल 27 मोबाइल फोन उनके मालिकों तक लौटाए गए हैं। गुम मोबाइल फोन ढूंढने में योगदान देने वाले साइबर सेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को नगद इनाम से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर, साइबर सेल अधिकारी और गुम मोबाइल फोन के मालिक भी उपस्थित रहे। जशपुर पुलिस ने इस अभियान के माध्यम से साफ संदेश दिया है कि चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर उनके असली मालिकों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।