बिलासपुर – नशे के सौदागरों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चकरभाठा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू को सूचना मिली थी कि ग्राम पिरैया में कुछ लोग नदी किनारे हाथ भट्ठी लगाकर महुआ शराब का निर्माण और बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर छापा मारा, जहां तीनों आरोपी शराब बना रहे थे।
मौके से पुलिस ने 150 लीटर महुआ शराब, 5 नग एल्युमिनियम हण्डा, 5 स्टील झोंकनी पाइप, 5 गंज, 5 गैस सिलेंडर, और 10 प्लास्टिक डिब्बे जब्त किए हैं। जब्त शराब की कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों —
1️⃣ संजू भारद्वाज (22 वर्ष),
2️⃣ सुभाष भारद्वाज (25 वर्ष),
3️⃣ अजय लहरें (30 वर्ष)
— सभी निवासी बिलासपुर ज़िले के — को अवैध शराब निर्माण और बिक्री के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने इनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) और धारा 111(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ “प्रहार” अभियान लगातार जारी रहेगा, और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।