छत्तीसगढ़ की मशहूर बाघिन ‘बिजली’ अब इस दुनिया में नहीं रही। रायपुर जंगल सफारी की शान और वन्यजीव संरक्षण का प्रतीक रही बिजली का शुक्रवार को गुजरात के जामनगर में निधन हो गया।


जानकारी के मुताबिक बिजली पिछले कुछ दिनों से किडनी रोग से पीड़ित थी। बेहतर इलाज के लिए उसे विशेष ट्रेन कोच से रायपुर से जामनगर के वंतारा वन्यजीव बचाव केंद्र भेजा गया था। वन मंत्री केदार कश्यप ने खुद बिजली की सेहत पर नज़र रखी थी और सिर्फ 24 घंटे में उसकी यात्रा की अनुमति दिलाई थी।


जामनगर पहुँचने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उसका हर संभव इलाज किया, लेकिन बिजली की हालत लगातार बिगड़ती गई और शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।


पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के बीच लोकप्रिय रही बाघिन बिजली के निधन से रायपुर जंगल सफारी परिवार में गहरा शोक है। बिजली न केवल सफारी की आकर्षण का केंद्र थी, बल्कि छत्तीसगढ़ में वन्यजीव संरक्षण की एक जीवंत मिसाल भी थी।