बिलासपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बार-बार रील बनाकर हथियार लहराने और लोगों को धमकाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और लुट्टू पांडेय की एक बुलेट जब्त की है। ये सभी आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर अपराधी चरित्र स्थापित करने और आम लोगों में डर फैलाने का प्रयास किया जा रहा था।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने अपने आप को पुलिस की पहुंच से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद में अपनी लोकेशन बदलकर छिपने की कोशिश की। बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी इनपुट और स्थानीय ट्रैकिंग के माध्यम से उन्हें रतनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

इन आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, चाकू से हमला, नशे के कारोबार और संगठित अपराध शामिल हैं। सभी आरोपियों पर संगठित अपराध की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।

बिलासपुर पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराना, धमकी देना या डराने-धमकाने जैसी गतिविधियाँ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएँगी। ऐसे किसी भी अपराधी को कानून के तहत कड़ा शिकंजा कसा जाएगा।