बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में सड़क पर खतरनाक बाइक स्टंट करने वाले युवकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वायरल वीडियो के आधार पर चार युवकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों की पहचान आर्यन सिंह ठाकुर, तन्मय सिंह ठाकुर, मिहिर दुबे और दिपांशु श्रीवास, सभी की उम्र 18 वर्ष, के रूप में हुई है। ये सभी अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं।
पुलिस ने उनके खिलाफ अप.क्र. 1444/25 में धारा 281 बीएनएस और 189, 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
सरकंडा पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि त्योहारों के दौरान सड़क सुरक्षा बनी रहे।