अंबिकापुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां जिला अस्पताल के जेल वार्ड से हत्या के मामले में सजा काट रहा एक कैदी फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को 4 अक्टूबर को तबीयत बिगड़ने के कारण केंद्रीय जेल अंबिकापुर से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आरोपी जेल वार्ड में ही रखा गया था, लेकिन सोमवार सुबह वह सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

घटना के सामने आने के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की जा रही है, वहीं पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

फरारी की यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। जिस जेल वार्ड में हत्या जैसे गंभीर मामले के आरोपी को रखा गया था, वहां से उसका फरार होना सुरक्षा तंत्र की लापरवाही को उजागर करता है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान और संभावित ठिकानों के आधार पर टीमों को रवाना कर दिया गया है। वहीं जेल प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद अस्पताल और जेल दोनों जगह सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।