बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने अपने नेत्र प्रकोष्ठ के जिला संयोजकों की घोषणा कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में संगठन को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संघ के प्रांत संयोजक गौतम रात्रे द्वारा जारी अधिसूचना में 15 नए जिला संयोजकों के नाम घोषित किए गए हैं।

इस नियुक्ति में बिलासपुर जिले के लिए श्री जितेंद्र गहवई को जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। श्री गहवई ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका और कार्यकुशलता से संघ के बीच अच्छी पहचान बनाई है। उनकी जिम्मेदारी अब बिलासपुर जिले में नेत्र प्रकोष्ठ की गतिविधियों का समन्वय और संगठन के हित में कार्य करना होगा।

श्री गहवई के नेतृत्व में बिलासपुर जिले में नेत्र प्रकोष्ठ की सेवाएं और भी प्रभावी होने की उम्मीद जताई जा रही है। उनका यह क्षेत्र में योगदान स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच एकजुटता और बेहतर सेवा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। संघ के अन्य जिला संयोजकों के साथ मिलकर वह नेत्र स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाने, प्रशिक्षण और अन्य गतिविधियों का संचालन करेंगे। प्रांत संयोजक नेत्र प्रकोष्ठ गौतम रात्रे ने बताया कि यह नियुक्तियां संघ के संविधान के तहत की गई हैं और इनके माध्यम से प्रदेशभर में संगठन की पहुँच और सेवा विस्तार को और गति मिलेगी। बिलासपुर सहित सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मचारियों को एकजुट कर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।