बिलासपुर। त्योहारी सीजन में जुआ-सट्टा पर रोक लगाने की कार्रवाई में सरकंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुलमोहर होटल के पास फड़ लगाकर जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से ₹20,300 नगद और ताश की गड्डी जप्त की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में जुआ-सट्टा पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में सरकंडा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार देर रात रेड कार्रवाई की।

पुलिस ने गुलमोहर होटल के पास श्री कलेक्शन के पीछे मोपका क्षेत्र में छापा मारकर छह जुआरियों — ओम प्रकाश खैरवार, रवि नायक, दीपक वर्मा, राम प्रसाद केंवट, धनीराम सूर्यवंशी और भवानी बरेठ — को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि आरोपी ताश की 52 पत्तियों से “काटपत्ती” नामक जुआ खेल रहे थे और रूपयों की दांव पर हार-जीत का खेल चल रहा था। पुलिस के आने पर कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।