बिलासपुर जिले के रतनपुर में शारदीय नवरात्रि के दौरान महामाया मंदिर परिसर में ड्यूटी कर रहे व्यक्ति पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अबतक फरार था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।


घटना 30 सितंबर की रात करीब 12:30 बजे की है, जब महामाया मंदिर के कलश भवन की छत पर ड्यूटी में तैनात आहत कर्मी पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी मंदिर परिसर में बिजली तार के पास बैठा था, और जब उसे वहां से हटने को कहा गया, तो उसने गुस्से में आकर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में दो लोग घायल हुए थे।


घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। चूंकि घायल व्यक्ति हमलावर को पहचान नहीं पाया था, इसलिए आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई। हालांकि पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी और मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी को उसके घर भेडीमुडा, रतनपुर से गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू और घटना के समय पहना कपड़ा भी जब्त कर लिया है। आरोपी पर अब हत्या के प्रयास के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


रतनपुर पुलिस की इस कार्रवाई से नवरात्रि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में भरोसा और मजबूत हुआ है।