रायपुर पुलिस ने “ऑपरेशन निश्चय” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतर्राज्यीय आरोपी संतोष विश्वकर्मा (19) और ताराचंद लोधी (58) को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के राधा स्वामी नगर बस स्टैंड रोड स्थित सांई मंदिर के पास हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 11 किलो 756 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1,17,000 रुपये है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर आरोपीयों को पकड़ लिया। दोनों आरोपी भोपाल (म.प्र.) के निवासी हैं।
आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 397/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के निरीक्षक शील आदित्य सिंह, प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय और अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।