Satna Karate CompetitionSatna Karate Competition MLA Siddharth Kushwaha RPS Martial Academy

Satna Karate Competition मध्य प्रदेश के सतना में 33वीं जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता संपन्न हुई। 150 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शांभवी और आर्यन बेस्ट प्लेयर चुने गए। जबकि, राणा शमशेर और धैर्य कुशवाहा को ब्लैक बेल्ट मिला। विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने बेल्ट पहनाकर बेहतर कॅरियर के लिए प्रोत्साहित किया।

सचिव सेंसाई अंबुज सिंह ने बताया, सर्वाधिक पदक जीतकर आरपीएस मार्शल आर्टस एंड फिटनेस एकेडमी मेन ब्रांच के कोच आर्यन प्रताप सिंह की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। जबकि, फाइट इवेंट में सौरभ त्रिपाठी कैप्टन, धैर्य, अर्चित, हनुमान, अदिति, दीक्षा, भाव्या और आस्था की टीम चैंपियन रही। उन्होंने कैश पुरस्कार जीता।

ओपन काता और फाइट दोनों में आर्यन प्रताप सिंह चैंपियन रहे। गर्ल्स ओपन काता में वैभवी मिश्रा, और फाइट में आस्था चैंपियन रही। टूर्नामेंट बेस्ट प्लेयर गर्ल्स में शांभवी मिश्रा जबकि बॉयज में आर्यन प्रताप सिंह रहे। दोनों खिलाड़ियों को ₹1100 की पुरस्कार राशि दी गई।

टीम काता की 4 महत्वपूर्ण ट्रॉफी में क्रमश: बॉयज जूनियर में आकाश हर्षित और आदर्श, सीनियर में सौरभ आयुष और दिव्यांश की तिकड़ी चैंपियन रही। गर्ल्स जूनियर मे संगिनी जान्हवी और आर्या, जबकि सीनियर में भाव्या, धान्या और अवनी चैंपियन रही। इन सभी खिलाड़ियों को मंचासीन अतिथियों ने चमचमाती ट्रॉफी और कैश प्राइज प्रदान किया।
आरपीएस एकेडमी की 3 टीम, उतैली ब्रांच, बिरला ब्रांच, नागौद ब्रांच, श्रीजी कोचिंग, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल उतैली, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सद्गुरु पब्लिक स्कूल चित्रकूट सहित 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कराते अनुशसन जीने की कला: विधायक
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, कराते सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि यह अनुशासन और जीवन जीने की कला है। हमारे समय में यह सब सुविधा नहीं थी, लेकिन आज आपको अपने शहर में ही बेहतरीन संशाधनों के बीच मिल रही है। उन्होंने जिला कराते एसोसिएशन और सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल प्रबंधन को इसके लिए आभार जताया।

अतिथियों ने किया दीप प्रज्ज्वलन
जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष राजललन सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नगर निगम के नेता विपक्ष मिथिलेश सिंह, पार्षद राजदीप सिंह मोनू, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, रावेन्द्र त्रिपाठी, नीलम कुशवाहा, चंद्रभान कुशवाहा, रामसागर सिंह, अजय बहादुर, अनिल चौरसिया मंचासीन रहे। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती, स्वर्गीय, आरपी सिंह, रैंशी दीपक ठाकुर, शिहान रतन गंभीर और अनुज खरे के छायाचित्र में द्वीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया।

इनका रहा सहयोग
प्रतियोगिता में सेंसाई पदम रंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, रामायण सिंह परिहार, अभिजीत सिंह, राजनीति दिनकर, रामखेलावन कुशवाहा, आदित्य प्रताप सिंह, अंबुज सिंह करचुली, नमन उपाध्यक्ष, अभय सिंह भदोरिया सजदा परवीन, श्रोता मलिक, रश्मि पाठक, मनु तिवारी, राहुल सिंह, राणा शमशेर, दिशा बारी, रूबी कुशवाहा, आशीष पटेल, अथर्व गुप्ता, पावनी दत्त मिश्रा, दीपतांशु सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, आकांक्षा रजक, पुष्पांजलि पयाशी की सराहनीय भूमिका रही।