Mahakumbh 2025: देशभर में बसंत पंचमी (Basant Panchami) की धूम है। ‘प्रयागराज महाकुंभ’ में सोमवार (3 फरवरी) को आखिरी अमृत स्नान के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा। हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संतों ने संगम में डुबकी लगाई। हेलिकॉप्टर से संगम पर 20 क्विंटल फूल बरसाए गए। 10 किमी तक भीड़ है। मेला क्षेत्र के सभी रास्ते वन-वे हैं। 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक 1.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 34.97 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं। इन तस्वीरों में देखिए आस्था और भक्ति का अनोखा संगम…।

Mahakumbh 2025: 60 हजार जवान सुरक्षा में तैनात
महाकुंभ का सोमवार को 22वां दिन है। संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है। प्रयागराज जंक्शन से 8 से 10 किमी पैदल चलकर लोग संगम पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर को बंद कर दिया है। महाकुंभ मेले में 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। भीड़ संभालने के लिए 100 से ज्यादा नए IPS को भी उतारा गया है। हेलिकॉप्टर से भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है। 2750 CCTV भी लगाए गए हैं। लखनऊ में सीएम आवास पर कंट्रोल रूम बनाया है। DGP, प्रमुख सचिव गृह और सीनियर अफसरों के साथ योगी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Mahakumbh 2025: विदेशी श्रद्धालु बोले-महाकुंभ अविश्वसनीय
महाकुंभ में सोमवार को 30 से ज्यादा देशों के लोग अमृत स्नान देखने के लिए पहुंचे हैं। एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा कि महाकुंभ अविश्वसनीय है। इतिहास में पहली बार इतने सारे लोग एकसाथ महास्नान किया। हम सब एक हैं। हर-हर महादेव। दूसरे विदेशी श्रद्धालु ने कहा कि मैं स्लोवेनिया से आया हूं। यह मेरा दूसरा महाकुंभ है। रूस से आई विदेशी श्रद्धालु ने कहा कि कुंभ बहुत ही शानदार है। महाकुंभ में पहुंची एक विदेशी श्रद्धालु ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए नया अनुभव है।

Mahakumbh 2025: शहर में आने और जाने के ट्रैफिक प्लान
प्रयागराज में प्रशासन ने भक्तों के लिए आने-जाने के लिए पुख्ता व्यवस्था की है। सिविल लाइन क्षेत्र को मेला क्षेत्र में जाने के लिए खोला है। मेला क्षेत्र से वापस आने के लिए लीडर रोड से रेलवे स्टेशन की ओर जाने की व्यवस्था की गई है। रेल प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाल, हरे, पीले और नीले रंग के बैनर लगाए हैं।
इसमें स्टेशन के अंदर जाने के मार्गो को प्रदर्शित किया गया है। लाल रंग में अयोध्या की तरफ जाने, नीले रंग से मिर्जापुर, पीले रंग से झांसी और हरे रंग से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को रास्ता बताया जा रहा है।

Mahakumbh 2025: कल महाकुंभ जाएंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री 5 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री हेलीपैड से लेकर अरैल और संगम नोज तक व्यवस्था को देखेंगे।